गवर्नेल ने कहा कि कोसा नोस्ट्रा, एंड्रंघेटा और कैमोरा जैसे इटली के कुख्यात व ताकतवर माफिया गिरोह शुरू में तो वायरस संक्रमण के कारण बचाव की मुद्रा में आ गए थे, लेकिन वे अब फिर से खुद को संगठित कर रहे हैं। द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट ने गुरुवार को कहा कि था कि इस साल इटली की जीडीपी में 7 फीसदी गिरावट आ सकती है। इटली के विशेषज्ञों के मुताबिक इटली के 65 फीसदी छोटे-मझोले कारोबारी दिवालिया हो सकते हैं। यह स्थिति उपद्रवियों को बहुत पसंद आती है, जो बुरी हालत से गुजर रहे कारोबारियों से जबरन वसूली करते हैं और उन्हें उंची ब्याज पर पैसा देते हैं।
वायरस के कारण बचाव की मुद्रा में आए माफिया फिर से खुद को संगठित कर रहे हैं
• AMIT AGGARWAL