नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण और उसके पैदा हुई परिस्थितियों में भारत सहित दुनियाभर का लॉजिस्टक्स उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक लॉजिस्टक्स उद्योग की क्षमता में 70 फीसदी गिरावट आई है आौर माल ढुलाई का किराया 6-8 फीसदी बढ़ा है। इसके साथ ही भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण इस सेक्टर के सामने और भी मुसीबतें आने वाली है। लॉजीकोड टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक अंबरीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन यूं तो जरूरी है, लेकिन इससे उद्योग जगत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला सेक्टर भी इससे प्रभावित हुआ है।
कोरोनावायरस और लॉकडाउन से लॉजिस्टिक्स उद्योग बुरी तरह प्रभावित, 70 फीसदी की आई गिरावट
• AMIT AGGARWAL