भारत में कोरोनावयरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत को कोरोनावायरस की लड़ाई में करीब 38 मिलियन यानी 3.8 करोड़ मास्क की जरूरत होगी। इसके अलावा करीब 62 लाख पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी व्यक्तिगत साजो-सामान की जरूरत होगी, जो कोरोनावायरस के फैलने से रोकने में कारगर साबित होंगे। इस जरूरी सामानों की तेज सप्लाई करने के लिए करीब 100 कंपनियों की मदद लेनी होगी। यह रिपोर्ट देश की इनवेस्टमेंट एजेंसी "इनवेस्ट इंडिया" की ओर से जारी की गई है।
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत को 3.8 करोड़ मास्क को होगी जरूरत, बढ़ सकती हैं भारत की मुश्किलें
• AMIT AGGARWAL