कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। ऐसे में प्रीपेड यूजर्स को फोन रिचार्ज करने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाने का निर्देश दिया था। ट्राई ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखकर कहा कि सभी प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया जाएं। ट्राई ने टेलीकम्यूनिकेशन को जरूरी सर्विस मानते हुए इसे लॉकडाउन से अलग रखा है।
ट्राई ने जारी किया था निर्देश
• AMIT AGGARWAL