टाटा स्काई के पास अभी 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी वाले अनलिमिटेड प्लान है। वहीं, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के निर्धारित डाटा प्लान की कीमत 650 रुपए से शुरू है। इसमें एक महीने के लिए 60GB डाटा 25mbps स्पीड पर मिलता है। ऐसे में टाटा स्काई लैंडलाइन कॉलिंग सर्विस लाती है इस सर्विस के लिए मुकाबला और कड़ा हो जाएगा। बता दें कि टाटा स्काई ने ब्रॉडबैंड सर्विस 2015 में शुरू की थी।
टाटा स्काई के 12 महीने तक के प्लान