शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के पेंशन और सेविंग अकाउंट पर पड़ेगा असर, केंद्रीय बैंको ने ब्याज दरों में की कटौती

नई दिल्ली. कोरोनावायरस के चलते स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल जारी है, जिसके चलते कंपनियों के शेयर खरीदे और बेच जा रहा है। इससे कई निवेशकों के पेंशन और सेविंग अकाउंट पर असर पड़ सकता है। 31 दिसंबर के बाद से कोरोना वायरस के दुनियाभर में फैलाव के चलते FTSE, Dow Jone और निक्की में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। डाउजोंस और एफटीएसई में हाल ही में साल 1987 के बाद से इस दौरान अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।