सरकार और आरबीआई के राहत कदमों पर कोरोना भारी, सोमवार को सेंसेक्स 1375 अंक और निफ्टी 379 पॉइंट गिरे

मुंबई. कोरोनावायरस के असर को कम करने के लिए सरकार और आरबीआई के उठाए कदमों के बावजूद बाजार में गिरावट का रुख जारी है। शुक्रवार की गिरावट के बाद सोमवार को देश के बाजार नीचे बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1375.27 अंक नीचे 28,440.32 पॉइंट पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी भी 379.15 अंक नीचे 8,281.10 बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले बीएसई 4.61% और निफ्टी 4.28% नीचे रहे। बीएसई इंडेक्स में 2 सेक्टर को छोड़कर बाकी में गिरावट रही। विदेशी बाजारों के गिरने का दबाव भी देश के बाजार पर रहा।