सप्ताह के दूसरे दिन बाजार में दिखी तेजी, ऑयल और गैस सेक्टर के सभी शेयरों में बढ़त; सेंसेक्स 1028 अंक और निफ्टी 316 पॉइंट ऊपर चढ़कर बंद

मुंबई. मंगलवार को भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 854.62 अंक ऊपर और निफ्टी 248.25 पॉइंट ऊपर खुले। शुरुआती बढ़त बाजार बंद होने तक बनी रही और सेंसेक्स ने 1028.17 अंक या 3.62% ऊपर 29,468.49 पर और निफ्टी 316.65 पॉइंट या 3.82% ऊपर 8,597.75 पर कारोबार खत्म किया। इससे पहले सोमवार को बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 1375.27 अंक या 4.61% नीचे 28,440.32 पर और निफ्टी ने 379.15 अंक या 4.38% नीचे 8,281.10 पर कारोबार खत्म किया था।


बाजार में बढ़त आने के चार प्रमुख कारण



  • कई रेटिंग एजेंसियों ने भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को हाल में कम किया है लेकिन इकनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट का कहना है कि कोरोनावायरस के फैलने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था जी-20 के दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर रहेगी।

  • कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित किया है। इस कारण दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का संक्रमण कम रफ्तार से फैला है। इसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है।

  • चीन के उद्योगों में कामकाज फिर से शुरू हो गया है। चीन का पीएमआई इंडेक्स मार्च में उछलकर 52 पर पहुंच गया है जो फरवरी में 35.7 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। 50 से ऊपर का इंडेक्स अर्थव्यवस्था के आगे बढ़ने की ओर संकेत करता है।

  • वैश्विक बाजारों में भी तेजी का रुख है। जापान के निक्केई, चीन के शंघाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी रही है। सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 3.19% की तेजी के साथ बंद हुआ था। 


बीएसई पर करीब 31 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही



  • बीएसई का मार्केट कैप 113 लाख करोड़ रुपए रहा

  • 2,452 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,522 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 773 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही

  • 27 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 262 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे

  • 297 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 263 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा


ऑयल और गैस सेक्टर के सभी शेयरों में बढ़त
बाजार में तेजी की बड़ी वजह ऑयल और गैस सेक्टर के सभी शेयरों में उछाल के चलते रही। हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, गेल, रिलायंस लगभग सभी कंपनियों ने शेयरों में बढ़त देखने को मिली।