साधारण परिस्थिति में मार्च तिमाही की विकास दर 3.1 फीसदी रहने का अनुमान

नोमुरा की प्रबंध निदेशक और भारत के लिए मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने एक रिपोर्ट 'वैश्विक अर्थव्यवस्थाा पर कोरोनावायरस का असर' में कहा कि देश की विकास दर 2019 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2019) की 4.7 फीसदी से घटकर इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 3.1 फीसदी पर आ सकती है। इसके बाद घरेलू और अंतरराष्ट्र्रीय मांग कमजोर होने के कारण दूसरी तिमाही में यह और गिरकर -6.1 फीसदी पर आ सकती है। तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में दूसरी तिमाही के मुकाबले विकास दर बढ़ेगी लेकिन इसकी गति काफी सुस्त होगी, क्योंकि कंपनियों के उत्पादन पर वायरस संक्रमण और लॉकडाउन का स्थायी असर होगा।