दक्षिणी इटली के तटवर्ती शहर रीजियो कैलाब्रिया के पूर्व माफिया इनवेस्टिगेटर गिसेप पिग्नेटोन ने कहा कि महामारी के कारण अगले कुछ सप्ताह और कुछ साल तक न्यायपालिका का काम कठिन हो जाएगा। सैकड़ों सुनवाई स्थगित हो गई है। पुलिस सामाजिक संकट को दूर करने के काम में लगी हुई है। ऐसी स्थिति में माफिया गिरोहों का विकास होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली की खूफिया एजेंसी ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि वायरस का केंद्र उत्तर से दक्षिणी इटली की तरफ बढ़ा, तो संगठित अपराधी गिरोहों द्वारा दक्षिण इटली में दंगा कराया जा सकता है। कुछ अपराध विशेषज्ञों के मुताबिक महामारी शुरू होने पर इटली की जेलों में कुछ उपद्रव कराए गए थे, क्योंकि खचाखच भरी जेलों में कैदियों को संक्रमित होने का डर पैदा हो गया था। कैलाब्रिया के एक प्रमुख प्रोसिक्यूटर निकोला ग्रैटेरी ने कहा कि दुर्भाग्य से हल्की सजा वाले कुछ कैदियों को छोड़ना पड़ा था। मानवाधिकार समूह एंटीगोन ने कहा कि जेलों में भीड़ कम करने के लिए 29 फरवरी के बाद से अब तक 2,500 से ज्यादा कैदियों को छोड़ दिया गया है। एंड्रंघेटा से जुड़े लोगों को भी जेलों से छोड़ दिया गया है और घरों में नजरबंद कर दिया गया है।
पुलिस के अन्य काम में लगे होने से माफिया गिरोहों का होगा विकास