रिपोर्ट में कहा गया कि अगर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में इसी रफ्तार से बढ़ती गई, तो 1.3 बिलियन लोगों इस संक्रमण से बचाना मुश्किल हो जाएगा। पीएम मोदी की ओर से हर एक व्यक्ति को तीन हफ्तों तक घर में रहने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में पाया गया कि भारत में 1.9 मिलियन मास्क की सप्लाई है। साथ ही प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट जैसे बॉडी कवर की मांग 8 लाख के करीब है। लेकिन भारत के राज्यों में करीब 14 मिलियन मास्क की जरूरत है। वहीं 6.2 मिलियन प्रोटेक्टिव गियर पीस की आवश्यकता महसूस होगी। फेडरल हेल्थ ऑफिशियल हेल्थ ऑफिसर लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार जरूरी सामानों की सप्लाई कर रही है। लेकिन सरकारी की तरफ से सप्लाई चीजों की संख्या के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। सरकार प्राइवेट एजेंसियों के साथ मिलकर कोरोनावायरस की टेस्टिंग किट की आपूर्ति पूरी करेगी।
पीएम मोदी ने घर में रहने की दी सलाह