मूडीज कर चुकी है तीन बार बदलाव

कोरोनावायरस सामने आने के बाद मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस भारत की आर्थिक ग्रोथ में पिछले डेढ़ महीने में तीन बार बदलाव कर चुका है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को मूडीज ने तीसरी बार बदलाव करते हुए कैलेंडर वर्ष 2020 में 2.5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जताया था। इससे पहले मार्च में ही 5.3 फीसदी और फरवरी में 5.4 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जताया था।