माफिया ने उन जगहों पर निवेश कर रखे हैं, जहां आप सबसे ज्यादा मजबूर होते हैं

इटली के एक एंटी-माफिया लेखक रोबर्टो सैवियानो ने पिछले सप्ताह एक साक्षात्कार में कहा कि आप माफिया के पोर्टफोलिया को देखेंगे, तो समझेंगे कि इस महामारी में वे कितने बड़े पैमाने पर कमाई कर सकते हैं। पिछले कुछ दशकों में उन्होंने मल्टी सर्विस कंपनियों (कैंटीन, क्लीनिंग, डिसइन्फेक्शन), वेस्ट रिसाइक्लिंग, ट्रांसपोर्टेशन, फ्यूनरल होम्स और ऑयल एंड फूड डिस्ट्र्रीब्यूशन जैसे कारोबारों में बड़ा निवेश किया है। इन कारोबारों से उन्हें बड़ी कमाई होने वाली है। माफिया को पता है कि आपके पास क्या है और आपको किस चीज की जरूरत होगी। वे आपकी जरूरत पूरी करेंगे और अपनी शर्त पर पूरी करेंगे। 1884 में नेपल्स में कोलेरा की महामारी में शहर के आधे से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने सफाई के कार्य पर भारी भरकम राशि खर्च की थी। पूरी राशि सीधे ताकतवर माफिया गिरोह कैमोरा की जेब में गई थी।