नई दिल्ली. देशभर में लॉकडाउन के दौरान एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति को सुनिश्चित करने वालों के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पांच लाख रुपए के एक्सग्रेशिया की घोषणा की है। मतलब एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने वाले किसी डिलीवरी ब्यॉज के साथ कोरोना संक्रमण के चलते कुछ अनहोनी होती है तो पेट्रोलियम कंपनियां डिलीवरी ब्वॉय की पांच लाख रुपए तक आर्थिक मदद करेगी। यह राशि कोरोना वायरस के संक्रमण से जांन गंवाने वाले एलपीजी डीलर्स के कर्मचारियों के परिवार को मिलेगी।
लॉकडाउन में जान जोखिम डालकर एलपीजी पहुंचा रहे डिलीवरी ब्वॉय, अनहोनी पर परिवार को मिलेंगे 5 लाख रुपए