नई दिल्ली. कोरोनावायरस से बढ़ते खौफ के बीच सरकारें लोगों को राहत देने की तमाम कोशिशें कर रही हैं। इस बीच लोगों को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए बिजली मंत्रालय ने बिजली वितरण कंपनियों को भुगतान मानदंडों में छूट देने को कहा है। अगर आप इन दिनों बिजली बिल भरने में सक्षम नहीं हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, न तो आपका कनेक्शन कटेगा और न ही जुर्माना लगेगा। इसके लिए केंद्रीय बिजली मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजा जा रहा है ताकि बिजली वितरण कंपनियों को राहत मिल सके जिससे कि ग्राहक को परेशानी न हो।
लॉकडाउन के चलते बिजली भुगतान में मिली छूट, तीन माह तक बिल का भुगतान न होने पर नहीं कटेगा कनेक्शन