कोरोनावायरस के अब तक देश में 1040 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में 3 और राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मरीज मिला है। इससे पहले शनिवार रात मध्यप्रदेश में 5 नए केस (4 इंदौर, 1 उज्जैन) सामने आए। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 979 है। बताया जा रहा है कि इनमें से 86 ठीक हो चुके हैं, जबकि 25 की मौत हो चुकी है।
कोरोनोवायरस के 1000 से ज्यादा केस
• AMIT AGGARWAL