कोरोनावायरस से हुई बर्बादी के बीच इटली के माफिया को मिला अकूत कमाई करने का सुनहरा मौका

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण से बचने वाले लोग आर्थिक बदहाली के बीच एक नए जीवन की तलाश कर रहे हैं। वहीं समाज का एक ऐसा तबका है, जिसके लिए यह स्थिति बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। वह है संगठित अपराध। शीर्ष एंटी-माफिया इनवेस्टिगेटर गिसेप गवर्नेल ने कहा कि इटली के माफिया के लिए संकट की यह घरी एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है। इटली यूरोजोन की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। फ्लू जैसी बिमारी से वहां 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके कारण पूरे इटली में लॉकडाउन चल रहा है। इससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है।