बिजनेस डेस्क. कोरोनावायरस का असर दुनियाभर के बाजार पर हुआ है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा। बीते सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। कोरोना को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के चलते बाजार में स्थिरता देखने को मिली है। हालांकि, इस सप्ताह इन 8 फैक्टर से बाजार को गाइड कर सकते हैं।
कोरोनावायरस, रेपो रेट में कटौती और बैंक मर्जर समेत ये 7 फैक्टर डाल सकते हैं बाजार पर असर