कोरोनावायरस और लॉकडाउन से घटेगी ग्रोथ

एजेंसी ने जीडीपी ग्रोथ रेट में कटौती के लिए कोरोनावायरस और 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन को प्रमुख कारण बताया है। एजेंसी का कहना है कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण देश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से तबाह हो जाएगा। एजेंसी ने जीडीपी ग्रोथ का यह अनुमान अप्रैल के अंत तक पूर्ण या आंशिक बंदी और मई 2020 के अंत तक पूर्ण बहाली से पैदा होने वाली धारणा के आधार पर जताया है। लॉकडाउन को देखते हुए इंडिया रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष-2020) के लिए भी जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 4.7 फीसदी कर दिया है। चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में जीडीपी ग्रोथ 5.1 फीसदी रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष में 5 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जताया है।