कोरोना से घटी ऑटो सेल घटी

फाडा के प्रेसिडेंट आशीष हंसराज काले के मुताबिक कोरोना वायरस फैलने के डर के चलते पिछले कई दिनों से देश के ज्यादातर वाहन डीलरशिप स्टोर बंद चल रहे हैं। इसकी वजह से वाहन बिक्री में 60 से 70 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि देशभर में मौजूदा वक्त में बीएस4 वाहनों का स्टॉक करीब 8.35 यूनिट का है, जिसकी कीमत 4,600 करोड़ रुपए है। काले ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के बीएस4 वाहनों का स्टॉक तय समय पर खत्म हो जाएगा। लेकिन दोपहिया वाहनों के स्टॉक को 31 मार्च तक खत्म करना मुश्किल होगा।