कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सरकार पहुंचा रही है दवा और चिकित्सा संबंधी सामग्री

बता दें कि केन्द्र सरकार कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और उसकी क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी अलायंस एयर द्वारा चिकित्सा उपकरण और दवाइयां पहुंचाने का कार्य कर रही है।कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, इन उड़ानों का परिचालन दिल्ली-मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-इम्फाल-दिल्ली, दिल्ली-रायपुर-भुवनेश्वर-दिल्ली, कोलकाता-अगरतला-कोलकाता और मुंबई-पुणे-रायपुर-मुंबई मार्गों पर किया जा रहा है। एयर इंडिया ने दिल्ली-मुंबई मार्ग पर अपने प्रमुख बोइंग 787-8 (ड्रीमलाइनर) और इम्पाल उड़ान के लिए ए320 विमान का इस्तेमाल किया है। बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 25 मार्च से देश को 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है, इस वजह से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आवश्यक वस्तुओं के तौर पर दवा और आईसीएमआर किट दिल्ली से आइजोल, डिब्रूगढ़, कोलकाता और हैदराबाद ले जाए गए थे, उसी दिन एक अन्य उड़ान के जरिए मुंबई से पुणे, बेंगलुरु और त्रिवेंद्रम के लिए आवश्यक वस्तुओं को भेजा गया था। इसके अलावा, एयर कार्गो के एक तीसरे बैच ने जरूरी सामान को दिल्ली से पुणे और पुणे से पटना भेजा है।