नई दिल्ली. कच्चे तेल (क्रूड) में एशियाई कारोबार में सोमवार को गिरावट जारी रही और कोरोनावायरस के अंतरराष्ट्रीय संक्रमण में बढ़ोतरी व प्राइस वार के कारण यह 17 साल के निचले स्तर पर पड़ा हुआ है। प्रमुख अमेरिकी क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) 5.3 फीसदी गिरकर 20 डॉलर प्रति बैरल पर अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 6.5 फीसदी गिरावट के साथ 23 डॉलर पर ट्र्रेड कर रहा था। कोरोनावायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है और अमेरिका व यूरोप में संक्रमण घटने का नाम नहीं ले रहा है।
कच्चा तेल 17 साल के निचले स्तर पर बरकरार, कोरोनावायरस के अंतरराष्ट्रीय कहर और प्राइसवार के कारण क्रूड में छाई हुई है मुर्दानगी
• AMIT AGGARWAL