बता दें कि सरकारी कंपनियों IOC,BPCL,HPCL ने आज जो फैसला लिया है, इस दायरे में एलपीजी डीलर के वे कर्मचारी शामिल होंगे, जो कि 25 मार्च 2020 को उनके पेरोल पर हैं। यदि इनमें से कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण में आकर जान गंवाता है तो उनके जीवन साथी को पांच लाख रुपए का एक्सग्रेशिया कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। यदि किसी कर्मचारी का जीवन साथी नहीं है तो उनके नजदीकी रिश्तेदारों को यह राशि दी जाएगी।
इन्हें होगा फायदा
• AMIT AGGARWAL