इंडिया रेटिंग्स ने घटाई जीडीपी ग्रोथ, कोरोना और लॉकडाउन के कारण वित वर्ष-21 में 3.6% वृद्धि का अनुमान

नई दिल्ली. रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान में एक बार फिर बदलाव किया है। अब इंडिया रेटिंग्स ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ 3.6 फीसदी रहेगी। इससे पहले एजेंसी ने समान अवधि में 5.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया था।