एयरटेल प्री-पेड ग्राहकों को मुफ्त में देगा 10 रुपए का टॉकटाइम, प्लान की वैधता खत्म होने के बाद भी 17 अप्रैल तक जारी रहेगी इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा

नई दिल्ली. एयरटेल ने कम आमदनी वाले ग्राहकों के लिए लॉक डाउन में आर्थिक मदद का ऐलान किया है। दरअसल कोरोना वायरस के चलते रिचार्ज न होने की समस्या से निपटने के लिए एयरटेल की तरफ प्रीपेड ग्राहकों को मुफ्त में 10 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा। साथ ही प्लान की वैधता खत्म होने के बावजूद 17 अप्रैल तक इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी। इससे एयरटेल के करीब 8 करोड़ प्रीपेड ग्राहकों को फायदा मिलेगा। इसका फायदा ग्राहकों को अगले 48 घंटों में मिल जाएगा।