रिलायंस जियो और एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विस पहले से मौजूद हैं। जिसमें फ्री स्ट्रीमिंग के साथ फ्री कॉलिंग मिल रही है। ऐसे में टाटा स्काई को इन दोनों कंपनियों से मुकाबला मिल सकता है। टाटा की प्लान की कीमतें क्या होगी, मुकाबला इस बात पर भी निर्भर करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अनलिमिडेट स्ट्रीमिंग और अनलिमिडेट कॉलिंग वाला प्लान मिलाकर पेश कर सकती है। बता दें कि जियो फाइबर की तेज इंटरनेट सर्विस के प्लान 699 रुपए से शुरू है। जिसमें मुफ्त कॉलिंग मिलती है।
एयरटेल और जियो से होगा मुकाबला