'देश में रसोई गैस की किल्लत नहींं'

कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में लाॅकडाउन के बीच एलपीजी सिलेंडरों की मांग में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि मार्च माह में जहां एक तरफ पेट्रोल-डीजल की मांग में गिरावट देखी जा रही है। साथ ही हवाई जहाज के ईंधन एटीएफ की मांग में 15-20 प्रतिशत तक गिरावट आई है। वहीं, रसोई गैस सिलेंडर की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान खाली वक्त में लोग घरों में तरह-तरह के पकवान पका रहें है। इसकी वजह से एलपीजी सिलेंडर की मांग में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक वीडियो संदेश में आश्वस्त किया कि देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति पूरे देश में सुचारू है। पेट्रोल, डीजल या रसोई गैस को लेकर कोई किल्लत या कोई दिक्कत नहीं है। विशेषकर रसोई गैस के लिए आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप लोग निश्चिंत रहें। एलपीजी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है और चलती रहेगी। ग्राहकों से निवेदन है कि पैनिक बुकिंग न करें।'