चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 3.6 फीसदी की ग्रोथ

रेटिंग एजेंसी के एक्सपर्ट्स ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 3.6 फीसदी और वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 2.3 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ रहने का अनुमान जताया है। एजेंसी ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में औसत जीडीपी ग्रोथ को परिवर्तित करके 2.8 फीसदी कर दिया है, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.3 फीसदी रही है। एजेंसी ने अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे रिकवरी और सप्लाई चेन के पूरी तरह से व्यवस्थित होने के कारण 4.3 फीसदी ग्रोथ रहने का अनुमान जताया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में एजेंसी ने 4.2 फीसदी की ग्रोथ की बात कही है। हालांकि अभी इसकी घोषणा होनी है।