भारत को भेजे गए मेडिकल डिवाइस का पहला बैच कल रात दिल्ली पहुंचा। जहां इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से इस सामग्री को रिसीव किया गया है। जैकमा की ओर से आने वाले समय में भारत को और सामग्री पहुंचाई जाएगी। बता दें कि जैक मा का फाउंडेशन मेडिकल इंस्टीट्यूशन के साथ मिलकर इमरजेंसी सामानों की सप्लाई कर रहा है। ये लोग कोरोनावायरस से निपटने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग मैटेरियल्स की भी सप्लाई कर रहे हैं।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के डिप्टी सेक्रेटरी नील कमल सिंह के मुताबिक भारत सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब तक कई व्यापक कदम उठाए भी हैं। इसके साथ ही इंडियन रेड क्रॉस की ओर से जैक मा फाउंडेशन से मिलकर फेसमास्क, सुरक्षात्मक बॉडी सूट और आवश्यक मेडिकल डिवाइस को भारत भेजा जा रहा है।