नई दिल्ली. भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोविद-19 महामारी से जुझ रही है। कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक करीब 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच चीन के अरबपति जैक मा ने अपने फाउंडेसन के जरिए भारत की मदद की है। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए भारत की मदद की है। भारत ने जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन की तरफ से भेजी गई जरूरी मेडिकल डिवाइस को हासिल कर लिया है। जैक मान ने भारत के अलावा अजरबैजान, भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और वियतनाम समेत सात अन्य देशों को भी जरूरी मेडिकल उपकरण पहुंचाएं हैं।
भारत को जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन से मिले जरूरी मेडिकल उपकरण, महामारी से निपटने में मिलेगी मदद
• AMIT AGGARWAL