बीएसई बैंक सेक्टर में गिरावट

रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर होगा, लेकिन सप्ताह के पहले ही दिन बैंकों के शेयर में भारी गिरावट रही। बैंक सेक्टर के 9 बैंकों में से सिर्फ 2 बैंक के शेयरों में बढ़त और 7 में गिरावट दिखी। एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक को छोड़कर कोई भी बैंक बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। एक्सिस बैंक के शेयर में 2.50% और इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.13% का उछाल देखने को मिला।