अमेरिका के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंथोनी फौसी ने एक अनुमान में कहा कि वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में 1 लाख से 2 लाख तक मौत हो सकती है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग दिशानिर्देश की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है। ट्रंप ने साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी की वापसी का अनुमान बढ़ाकर 1 जून तक कर दिया। पहले ट्रंप ने कहा था कि मध्य अप्रैल तक अमेरकी अर्थव्यवस्था में तेजी वापस आ सकती है। अमेरिका में 1.4 लाख लोग अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इससे 2,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में 2 लाख लोग इस संक्रमण से मर सकते हैं
• AMIT AGGARWAL