न्यूयॉर्क. शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले। डाउ जोंस 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 178 अंक ऊपर खुला। नैस्डैक 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 91 अंक पर ऊपर और एसएंडपी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 27 पॉइंट ऊपर खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 21815, नैस्डैक 7594 और एसएंडपी 2568 पॉइंट पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमितों की संख्या के कारण निवेशक घबराए हुए हैं और इसी वजह से दुनिया के लगभग सभी बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। जापान का निक्केई 304 अंक, चीन का शंघाई कम्पोसिट 24 अंक और हॉन्ग-कॉन्ग का हैंगसैंग 309 अंक नीचे बंद हुआ। भारतीय बाजार सेंसेक्स 1375 अंक नीचे बंद हुए। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 42 हजार के पार पहुंच चुकी है और अबतक 2400 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है।
शुक्रवार को डाउ जोंस 915 अंक यानी 4.06 फीसदी की बढ़त के साथ 21636 पर बंद हुआ, एसएंडपी 88 अंक यानी 3.79 फीसदी की बढ़त के साथ 7502 पॉइंट पर बंद हुआ था तो नैस्डैक में 295 अंक यानी 3.79 फीसदी की बढ़त के साथ 7502 अंक पर बंद हुआ।
7:00 PM अपडेट- बढ़त के साथ खुले अमेरिकी बाजार