मांग में बढ़ोतरी होने से माल ढुलाई किराए में और बढ़ोतरी होने का अनुमान

अंबरीश कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द किए जाने और इन उड़ानें के साथ होने वाली माल ढुलाई की क्षमता प्रभावित होने से विभिन्न देशों के बीच हवाई मार्ग से होने वाला व्यापार प्रभावित हुआ है। अभी सिर्फ कार्गो विमानों का ही संचालन हो रहा है। वैश्विक स्तर पर माल ढुलाई का किराया 6-8 फीसदी बढ़ चुका है। इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर मांग बढ़ेगी और उसकी आपूर्ति करनी होगी।