कच्चे तेल की कीमत में कटौती

कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग घटी है। इसके साथ ही तेल उत्पादन घटाने से रूस ने मना कर दिया है, जिसके बाद सऊदी अरब ने तेल उत्पादन बढ़ाने और तेल की कीमत घटाने की एक साथ घोषणा कर दी। इन सभी कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। बीते सप्ता ब्रेंट क्रूड 3.44 फीसदी गिरावट के साथ 36.48 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।