हवाईअड्‌डे व बंदरगाहों पर कर्मचारियों की कमी से भी कारोबार प्रभावित

कुमार ने कहा कि मेडिसीन, मेडिकल गुड्स, वैक्सिन व ड्रग्स, मेडिकल इक्विपमेंट, हैंड सैनिटाइजर्स और खराब होने वाली वस्तुओं की ढुलाई व आयात और निर्यात भी प्रभावित हुआ है। क्योंकि हवाईअड्‌डे व बंदरगाहों पर कर्मचारियों की कमी है। राज्यों की सीमाएं सील कर दिए जाने के कारण रोड ट्रांसपोर्टर्स मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट से बंदरगाह तक माल नहीं पहुंचा पा रहे हैं। सीमाएं सील किए जाने से फर्स्ट एवं लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है। गाारमेंट, ऑटो पार्ट, लेदर प्रोडक्ट, होम फर्निशिंग एवं हैंडिक्राफ्ट की ढुलाई पूरी तरह से रुक चुकी है। इसके कारण मांग और आपूर्ति में बहुत बड़ा अंतर पैदा हो गया है।